Guwa (Sandeep Gupta) गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक 10 वर्षीय बच्ची अपने घर से भटककर बड़ाजामदा स्थित सूखचैन मोटर्स (टाटा अधिकृत सर्विस स्टेशन) पहुंच गई। सर्विस स्टेशन के कर्मचारियों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रीमती बिरुआ बताया, जो गांव अदाकारी, थाना एवं डाकघर मझगांव, जिला पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) की रहने वाली है। बच्ची ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है तथा पिता बाहर काम करते हैं।
वह पिछले एक वर्ष से अपनी मासी मणि गोप, गांव बालजोड़ी, थाना बड़ाजामदा के साथ रह रही है। सूखचैन मोटर्स के कर्मचारियों ने इस संबंध में तत्काल बड़ाजामदा पुलिस प्रशासन को सूचित किया। इसी बीच, सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची की मासी मणि गोप को जानकारी मिली कि श्रीमती बिरुआ सूखचैन मोटर्स में है। पुलिस के सहयोग से बच्ची को सकुशल उसकी मासी के हवाले कर दिया गया। यह पूरी प्रक्रिया शाम लगभग 5:45 बजे पूरी हुई। स्थानीय लोगों ने सूखचैन मोटर्स और पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना की।

No comments:
Post a Comment