Jamshedpur (Nagendra) केरला पब्लिक स्कूल कदमा के प्रांगण में सामाजिक संस्था ‘एलमेड’ ( लेट्स मेक अ डिफरेंस ) तथा केरला पब्लिक स्कूल्स के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय 25 वें युवा सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को प्रातः 9:30 से हुई । यह सम्मेलन 30/10/25 से 2/11/25 तक चलेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं की समस्याओं से अवगत होना तथा उन्हें सही दिशा दिखाना है। इस सम्मेलन को मुख्य रूप से दिल्ली से आए एलमेड के मुख्य संस्थापक व प्रतिनिधि विरल मजूमदार ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि एलमेड संस्था की स्थापना 1993 में हुई और सालों भर एलमेड देशभर के अलग-अलग शहरों में सम्मेलन और चर्चाएं आयोजित करती है , मगर जमशेदपुर शहर में यह सम्मेलन हर वर्ष आयोजित होता है। इस वर्ष जमशेदपुर में यह संस्था का 25 वां सम्मेलन है जो शहर के 17 अलग-अलग स्कूलों के 800 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
संस्था ने सभी बच्चों को सात अलग-अलग समूहों में बांटा था – हेल्थ, हैप्पीनेस, हार्मोनी, गवर्नेंस, डिस्सीप्लीन, अवेयरनेस, नेचर। पहले सभी समूहों का परिचय सत्र हुआ फिर विरल मजूमदार ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान समय में आ रही चुनौतियों और छात्रों में तेज़ी से आ रहे बदलावों की चर्चा की। उन्होंने चार चारित्रिक गुणों ईमानदारी, शुद्धता, प्रेम और निःस्वार्थ भावना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एलमेड छात्रों के बीच शिक्षक और पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाती है। देशभर में अबतक एक लाख से अधिक छात्र एलमेड संस्था से जुड़ चुके हैं और उन्होंने अपनी ज़िंदगी इसके माध्यम से बदली है। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े कई छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि एलमेड से जुड़ने के बाद किस तरह उनका जीवन बदला और उन्होंने जीवन मूल्यों को जाना। भोजनावकाश के बाद सभी छात्रों में सामूहिक चर्चा और संवाद आयोजित किया गया , जिसमें उनकी समस्याओं को सुना व जाना गया।
दूसरे सत्र में विरल मजूमदार ने छात्रों को अनुशासन और एकाग्रता का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि जितने भी महान व्यक्तित्व विश्व में हुए हैं सबकी सफलता का एकमात्र साधन एकाग्रता और अनुशासन ही है। सम्मेलन के आयोजन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय समन्वयक राजीव अग्रवाल व श्रद्धा अग्रवाल का प्रमुख योगदान रहा। इसके अलावा भीषम मनसुखानी, विद्याश्री सिंह, हेतल गोरी, नीता जयसवाल, पी.विद्या, रितेश सखारे, सांई भुवन, संगीता सरकार, सत्यप्रकाश शर्मा, सयोक सरकार, शिवराज निर्मल, सोमाय पारीक, सुजीत राय, सुमन सरकार, ऊर्जा अग्रवाल,तनिष्का गांधी आदि स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



























No comments:
Post a Comment