Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chandil H L M ट्रॉफी सीजन-04 का हुआ भव्य समापन, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, आजसू प्रमुख सुदेश महतो और रामचंद्र सहिस रहे मुख्य अतिथि HLM Trophy Season 4 concludes with grand ceremony; Union Minister Sanjay Seth, AJSU chief Sudesh Mahto and Ramchandra Sahis were the chief guests

 


Upgrade Jharkhand News. सामाजिक संस्था “जन सेवा ही लक्ष्य” की ओर से चांडिल प्रखंड के धातकीडीह (भादूडीह) फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय HLM ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता (सीजन-04) का भव्य समापन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू प्रमुख सुदेश महतो, तथा पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने समाजसेवी हरे लाल महतो की प्रशंसा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतने भव्य स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में प्रेरणादायक है। आमतौर पर लोग अपना जन्मदिन केक काटकर या मनोरंजन में बिताते हैं, लेकिन हरे लाल महतो ने इसे समाजसेवा और खेल भावना को समर्पित किया है।”


उन्होंने आगे कहा कि “हरे लाल महतो द्वारा एक ओर भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता, तो दूसरी ओर दिव्यांगों के बीच उपहार वितरण, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन—यह सब समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है।”पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि “हरे लाल बाबू ने स्वयं को सच्चे समाजसेवक के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने अपना जन्मदिन जनता को समर्पित कर दिया है। स्थानीय खिलाड़ियों को इतना बड़ा मंच प्रदान करना और जरूरतमंदों की सेवा करना, यह तभी संभव है जब किसी के मन में सच्ची समाजसेवा की भावना हो।”



इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अशोक साव, आजसू नेता संजय मेहता, दीपक महतो, सुनील सिंह, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, कुलवंत सिंह बंटी, सत्यनारायण महतो, दुर्गा महतो, सुदर्शन महतो, बॉबी जालान, महेश कुंडू, मनोज महतो, विशाल चौधरी आदि मौजूद थे। 



केके ब्रदर्स, सोनाहातू ने जीता HLM ट्रॉफी का खिताब-फाइनल मुकाबला केके ब्रदर्स, सोनाहातू और जय गुरु लिपाईपाठ, बोड़ाम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में केके ब्रदर्स ने 2-0 से विजय प्राप्त कर HLM ट्रॉफी सीजन-04 का खिताब अपने नाम किया।विजेता टीम केके ब्रदर्स, सोनाहातू को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और समाजसेवी हरे लाल महतो ने संयुक्त रूप से ₹2 लाख नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की। वहीं उपविजेता टीम जय गुरु लिपाईपाठ, बोड़ाम को ₹1.5 लाख नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त भूषण एसएम लक्की एफसी और डिजिटल सेवा को क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ। दोनों टीमों को ₹1-1 लाख नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कैफ खान को मैन ऑफ द मैच तथा पागलू मुर्मू को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।


रक्तदान शिविर में 152 यूनिट रक्त संग्रह-प्रतियोगिता स्थल पर ही जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से ब्रम्हानंद ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान कुल 152 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।


कुंदन कुमार के गीतों में झूमे दर्शक-समापन अवसर पर मानभूम के प्रसिद्ध लोकगायक कुंदन कुमार ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में जन सेवा ही लक्ष्य के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template