Upgrade Jharkhand News. पश्चिम सिंहभूम - सदर प्रखंड अंतर्गत रंगीला स्टार तिरिलबासा के तत्वावधान में आयोजित मुंडा स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी लखींद्र देवगम के हाथों हुआ। उद्घाटन मैच में मेजबान एफसी और डोमारडीहा एफसी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मेजबान एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत दर्ज की.
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। इस अवसर पर मोहन सिंह देवगम, मनोज कुमार देवगम, राज केशरी, अर्जुन सोय, पीताम्बर देवगम, मनोरंजन लेयागी, राजा देवगम, सौरव गोप, एम.डी. थाह, जीवन बारी, राधे सिंकू, सुरेश कुदादा, मुकरु पूर्ति सहित कई स्थानीय खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे.
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में कई रोमांचक मैच खेले जाएंगे.



























No comments:
Post a Comment