Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur 12 साल की नाबालिक से सामूहिक बलात्कार, 5 लोग गिरफ्तार , डालसा पीएलवी की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया 12 year old minor gang raped, 5 people arrested, admitted to hospital with the help of Dalsa PLV.

 


Jamshedpur (Nagendra) पश्चिमी सिंहभूम जिले में 12 साल की एक नाबालिक बच्ची से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . इस मामले की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई . अधिकारी ने बताया कि जगन्नाथपुर पुलिस थाना क्षेत्र में कथित घटना उस समय हुई, जब लड़की एक स्थानीय झूमर मेले में शामिल होने के बाद तड़के करीब तीन बजे घर लौट रही थी.



जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी राफेल मुर्मू ने बताया कि पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है. मुर्मू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 28 से 30 साल के बीच है और उनमें से कुछ शादीशुदा है . उन्होंने बताया कि लड़की को चाईबासा के सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया, लेकिन प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया , जहां डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार की सहायता से भर्ती कराया गया . पुलिस ने बताया कि डाक्टर की निगरानी में पीड़िता का इलाज किया जा रहा है।


जगन्नाथपुर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पांच आरोपियों को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को चाईबासा कारा मंडल भेज दिया। इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम ने बताया कि शुक्रवार रात अहले सुबह करीब 2:30 से 3:00 बजे पीड़िता मुंडुई गांव से अपने भाई के साथ झूमर देखकर अपने घर लौट रही थी। लौटने के दौरान देर रात रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसके भाई को चाकू का भय दिखाकर भगा दिया और नाबलिग लड़की को पकड़कर कुछ दूर स्थित मुंडुई फुटबॉल मैदान में सभी पांचो ने मिलकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़िता के पिता के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद जगन्नाथपुर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एक टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया।


उड़ीसा बॉर्डर में छुपे थे आरोपी -छापामारी अभियान में आरोपियों जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र व उड़ीसा बॉर्डर में छुपे हुए थे जिसमें छापामारी दलों ने एक-एक करके सभी को गिरफ्तार कर जगन्नाथपुर थाने में रखा और रविवार को सभी आरोपियों का मेडिकल जांच करने के बाद चाईबासा जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी मनोज सरदार उर्फ बिडियो आयु करीब 32 वर्ष पिता स्व. गुरबा सरदार ग्राम मुंडई , सरदार रवि, उम्र करीब, 33 वर्ष पिता स्व. सुखलाल सरदार ग्राम कोंडरकोड़ा, छोटेराय नैना सरदार कैप्सूल उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्व0 रघुनाथ सरदार, मुंडाई, देशराज सरदार उम्र करीब 28 वर्ष पिता परमेश्वर सरदार, मुण्डई चारो थाना जगन्नाथपुर जिला प० सिहंभूम चाईबासा ,चोचो उर्फ परमेश्वर सरदार 29 वर्ष शामिल है।


छापामारी दल में निम्न पदाधिकारी गण शामिल रहे : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू, पुलिस निरीक्षक, वासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, पु०अ०नि० विश्वनाथ हेम्ब्रम, स0अ0नि0 राजू सोय सशस्त्र बल  शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template