Upgrade Jharkhand News. सदर प्रखंड अंतर्गत रंगीला स्टार तिरिलबासा के तत्वावधान में आयोजित मुंडा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ABC बड़ा चीरु और बंटोला एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें ABC बड़ा चीरु ने टाईब्रेकर के माध्यम से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौर हासिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बादुड़ी पंचायत के मुखिया श्री विजय सिंह देवगम उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और मेहनत से खेल कर बड़े मंच तक पहुँचने की प्रेरणा दी।
इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। आयोजन समिति ने 12 उत्कृष्ट टीमों को खस्सी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सोनाराम बोदरा के साथ विशिष्ट अतिथियों में लखींद्र देवगम, मोहन सिंह देवगम, मनोज कुमार देवगम, राज केशरी, अर्जुन सोय, पीताम्बर देवगम, वीरसिंह देवगम, डोबरो देवगम, कृष्ण चंद्र, राहुल कुदादा, सोनू कूदादा, सौरव गोप, एम.डी. थाह, जीवन बारी, राधे सिंकू, रेवती रमन, आकाश, विष्णु कूदादा, सवीर कुमार, सरोज दास, गोपीनाथ टाइगर समेत कमिटी के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवाओं में खेल भावना बढ़ाना है। समिति ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और बेहतर आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा।



























No comments:
Post a Comment