Upgrade Jharkhand News. बीते दिनों आर डी रबर कंपनी में कार्य के दौरान मजदूर आकाश मंडल दुर्घटना से घायल हो गया था,दुर्घटना के बाद कंपनी में कार्यरत सभी मजदूरों ने घायल के चिकित्सीय खर्चा एवं स्वास्थ होने तक के खर्चे एवं परिवार के भरण पोषण के मांगो को लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता करने पहुंचे जे एल के एम के केंद्रीय संगठन मंत्री सह मजदूर नेता संजय गोराई मजदूरों के मुद्दे को लेकर सोमवार को आरडी रबर कंपनी में मजदूरों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया, जिसके परिणामस्वरूप वार्ता सफल रही।
जानकारी के अनुसार, कंपनी में कार्यरत मजदूर आकाश मंडल बीते दिनों कार्यस्थल पर घायल हो गया था, जिसमें उसका हाथ टूट गया। इस घटना के बाद मजदूरों ने ठेकेदार लक्ष्मी दास एंटरप्राइजेज पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। संगठन के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में यह तय हुआ कि घायल मजदूर के इलाज और आर्थिक सहायता की पूरी जिम्मेदारी कंपनी और ठेकेदार दोनों मिलकर उठाएंगे। साथ ही, भविष्य में सुरक्षा के सभी मानकों को सख्ती से लागू करने का वादा किया गया।
संजय गोराई ने कहा, “मजदूर वर्ग उद्योगों की रीढ़ हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता। उपचुनाव की व्यस्तता के बावजूद मजदूरों के बीच आना मेरा दायित्व है।”इस मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरिष्ठ नेता रूपेश गोराई, उमेश महतो और लक्ष्मण महतो सहित कंपनी के सभी मजदूर उपस्थित रहे।
.png) 

 
 
.png) 
.png) 


























 
No comments:
Post a Comment