Jamshedpur (Nagendra) आदित्यपुर स्थित प्रवीण सेवा संस्थान, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति को इस वर्ष अपने भव्य “राजस्थान के उदयपुर महल” थीम वाले पंडाल के लिए ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया दुर्गे देवी नमस्तुते अवार्ड 2025’ में नंबर वन स्थान प्राप्त हुआ।
बिष्टूपुर स्थित श्रीलेदर्स में आयोजित समारोह में टीओआई के संपादक बप्पा मजूमदार ने समिति के प्रेस प्रभारी व पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आप्त सचिव सुनील गुप्ता को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। संस्थान को ऑनलाइन पसंद और जजों की थीम श्रेणी दोनों में प्रथम स्थान मिला। समारोह में विजय आनंद मूनका, डॉ. जय भादुड़ी, श्रीकांत नायक, और सुमन प्रसाद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। वहीं मौके पर सुनील गुप्ता ने कहा कि “यह सम्मान हमारी टीम और भक्तों के समर्पण का परिणाम है।”
No comments:
Post a Comment