Jamshedpur (Nagendra) ग्रैजुएट कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं वेचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में ''कैरियर मार्गदर्शन और नौकरी की तैयारी '' इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी की अध्यक्षता में हुई । छात्राओं को संबोधित करते हुए मैडम ने कहा कि आपके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने में डिजिटल ज्ञान का विशेष महत्व है, इससे आपकी स्किल्स क्षमता का विकास होता है।
कार्यशाला की पूरी रूपरेखा प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अर्चना सिन्हा द्वारा की गई। वेचरिंग डिजिटली Co founder और CMO निखिल शर्मा एवं उनकी टीम ने पीपीटी एवं ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से डाटा एनालिसिस, पाइथन और जावा, एंड्रॉयड डेवलपमेंट, एआई और एम एल यूआई / एम एस डिजाइन जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। बहुत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होकर लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना सिन्हा ने किया। कार्यशाला में मुकेश कुमार, के.एम.राय समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment