Jamshedpur (Nagendra) शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल मानगो द्धारा दो दिवसीय 26वां श्री श्री श्याम जन्मोत्सव 2025 का आयोजन 1 और 2 नवम्बर (शनिवार एवं रविवार) को धुमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम मानगो न्यू पुरूलिया रोड़ स्थित श्री श्याम भवन में होगा। कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार फूलों से सजाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से अंतिम चरण पर चल रही हैं। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि प्रथम दिन शनिवार की शाम 08.15 (सवा आठ बजे) से भजनों की अमृत वर्षा होगी। इससे पहले ज्योत प्रज्जवलन एवं पूजा शाम को 07.15 बजे शुभारंभ हो्रगा। भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए आमंत्रित भजन गायक कोलकाता के अभिषेक शर्मा एवं प्रिया पोद्दार आ रहे हैं।
साथ ही स्थानीय कलाकार राजेन्द्र शर्मा, राहुल सिंह, सलोनी चौहान, सागर मुर्ति एवं कृष्णमूर्ति एण्ड टीम द्धारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। श्याम बाबा की इच्छा से देर रात तक कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरे दिन रविवार की सुबह 04.15 बजे मंगला आरती होगी। बारस का पूजन एवं भोग सुबह 12.15 बजे लगेगा। महाप्रसाद दोपहर 01.15 (सवा एक बजे) से शुभारंभ होगा। संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से कार्यक्रमों में सपरिवार पधारने का अनुरोध किया है।
.jpeg)



























No comments:
Post a Comment