Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में बुधवार को संध्या ५ बजे से पुराने छात्रों के समाज में अमूल्य योगदान के लिए एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया। पुराने छात्रों में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय मिश्रा और F.B.Singh ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।डॉ अजय मिश्रा,F.B.Singh सहित स्कूल के कई पुराने छात्रों को मोमेंट देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ अजय मिश्रा ने कहा "गुरु का आशीर्वाद साया की तरह होता है" जो जिन्दगी भर शिष्य के साथ चलता है। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या संगीता सिंह, डॉ डी पी शुक्ला, अखिलेश कुमार दुबे, सुश्री आशु तिवारी, सुश्री स्मिता मजूमदार और काफी संख्या में स्कूल के शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थे।




























No comments:
Post a Comment