- सभी तीर्थों से बढ़कर है छठ व्रतधारीयों की सेवा - विकास सिंह
Jamshedpur (Nagendra) बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्यारह सौ छठ व्रतधारीयों के बीच मानगो डिमना रोड में फल,सुप और पूजन सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया । संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा की उनका परम सौभाग्य है कि छठ मां उन्हें सेवा करने का मौका दिया है विकास सिंह ने कहा सभी तीर्थों से बढ़कर है छठ व्रतधारीयों की सेवा करना । मानगो डिमना मेन रोड़ स्थित हीरा होटल के सामने स्थित दुर्गा पूजा मैदान में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क प्रसाद वितरण के सेवा शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी किए गए थे प्रातः10:00 बजे से ही फल और सुप लेने हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगना आरंभ हो गया था।
पुरे मानगो क्षेत्र में एक सप्ताह पहले कूपन का वितरण किया गया था साथ ही लोगों से स्वस्थ पर्यावरण हेतु प्रसाद लेने हेतु कपड़े का झोला लाने की बात कही गई थी। मौके में मौजूद छठ व्रतधारीयों ने स्वर्गीय शारदा सिन्हा के द्वारा गाए गीतों में जमकर आनंद लिया। विकास सिंह ने कहा आए हुए लोगों को इतना प्रसाद देने का प्रयास किया गया जिससे वें आसानी से अपना पर्व मना सकते हैं। प्रत्येक ग्यारह सौ छठ व्रतधारीयों के बीच सुप, नारियल, ग़ागल,सेव, नासपती,संतरा, गन्ना एवं पुजन सामग्री देकर प्रणाम किया गया।
कार्यक्रम में सेवा करने हेतु मुख्य रूप से विकास सिंह (समाजसेवी), योगेश्वर ठाकुर, बिपिन झा, पूर्व कमिश्नर सीताराम प्रसाद ,राम अवधेश चौबे, शंभू नाथ प्रसाद, नितिन चंद्र द्विवेदी, अर्जुन शर्मा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, सूरज नारायण, छोटे लाल सिंह,जयराम मिश्रा, किशोर बर्मन, संदीप शर्मा,दुर्गा चरण दत्ता, शिव साहू, दीपक मेहता,पंकज गुप्ता, कमलेश सिंह, राहुल गुप्ता, अजय मंडल, अतनु हजारे, प्यारेलाल शाह, शुभम रजक, राकेश शाह,मृत्युंजय प्रसाद,नवीन मिश्रा, पूनम सिंह, प्रतिभा मिश्रा, विद्या शरण, सोना सिंह, सीता देवी, सिद्धेश्वरी देवी मुख्य रूप से शामिल हुए।



























No comments:
Post a Comment