Jamshedpur (Nagendra) भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जमशेदपुर शाखा कार्यालय द्वारा विश्व मानक दिवस के उपलक्ष में मानक महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम बिस्टुपुर स्थित होटल रमाडा में बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा दास साहू मौजूद रहीं , जबकि विशिष्ट अतिथियों में उद्योग प्रतिनिधियों शिक्षाविदों शामिल रहे , जिनमें मुख्य रूप से गौतम सूत्रधार निदेशक एनआईटी, गदाधर साहू डीजीएम आरसीएल बोकारो स्टील प्लांट सेल, अवनीत कुमार जोशी निदेशक सीपेट रांची , अंजन कुंड्डु मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ अभियंता एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर जमशेदपुर तथा राजीव कुमार जैन, संयंत्र प्रमुख, झारखंड सीमेंट प्लांट , अंबिका जोशी उपस्थित थे। उक्त प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मानकों के वैश्विक महत्व और सतत् एवं समेकित विश्व की दिशा में उनके योगदान का उत्सव मनाया गया।
इस वर्ष का विषय "Shared Vision for a Better World - Spotlight on SDG 17: Partnership for Goals" सहयोग एवं साझेदारी की शक्ति को रेखांकित करता है, जो सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति में अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो ज्ञान एवं प्रगति का प्रतीक है। कार्यक्रम में कुणाल कुमार, निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस जमशेदपुर ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया औरअपने स्वागत भाषण में कहा कि विश्व मानक दिवस उन विशेषज्ञों एवं समर्पण को नमन करने का अवसर है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा दास साहू के हाथों स्टैंडर्ड क्लब के क्विज़ विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर्स, संसाधन व्यक्तियों, प्रयोगशालाओं एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन सत्र के पश्चात एक तकनीकी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं में श्रीमती अंबिका जोशी (सीआईपीईटी रांची), अंजन कुंड्डु (एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर) , अंकुर विश्वकर्मा (श्री झारखंड सीमेंट प्लांट) एवं प्रभु नाथ यादव, निदेशक, बीआईएस जमशेदपुर - द्वारा उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम का समापन दिलीप चत्तर, संयुक्त निदेशक, बीआईएस जमशेदपुर द्वारा प्रस्तुत आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्व मानक दिवस 2025 का यह आयोजन इस तथ्य को पुनः पुष्ट करता है कि मानकीकरण साझेदारी को प्रोत्साहित करने और सभी के लिए एक बेहतर एवं अधिक टिकाऊ भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
No comments:
Post a Comment