Jamshedpur (Nagendra) तोमर सत्येन्द्र द्वारा लिखित छठी मैया के भजन ‘कुशल राखब छठी मैया’ की वीडियो शूटिंग सोनारी स्थित उदय मूवीज़ के स्टूडियो में संपन्न हुई. इस भजन की शूटिंग में भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद सिन्हा, गायक भवेश कुमार के साथ अनेकों सम्मानित व्यक्ति आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे. उक्त भावपूर्ण छठ भजन के वीडियो में बंगाल की अभिनेत्री नीला सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. हेमा साहू मेहमान कलाकार के रूप में हैं एवं नीतू, मीना, जीवन, शत्रुघन, शुक्ला जी, तारकेश्वर आदि ने सहायक कलाकार के रूप में अभिनय किया है. उक्त वीडियो साहू मूवीज़ के निर्माता उदय साहू के निर्देशन में तैयार हो रहा है. मुख्य कैमरामैन सूर्या हैं.
इस भक्तिपूर्ण छठ भजन को मुंबई की लोकप्रिय गायिका सौम्या वर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज़ में गाया है. सोनू सिंह ने संगीत संयोजन किया है एवं रिकोर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग मुम्बई में अँधेरी स्थित यूएम डिजिटल स्टूडियो में देवेन्द्र कोशियारी की देखरेख में हुई है. उक्त भजन को शीघ्र ही सुनील सिंह के संयोजन में टीम फिल्म्स के चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा. इस भजन के मुखड़े की दो पंक्तियाँ ही भाव विह्वल कर देती हैं .... असो से सुरू कइनी, राउर तेवहार। हे छठी मैया, कुसल राखब घर संसार। इन पंक्तियों के माध्यम से छठी मैया की उपासिका अपने परिवार की सुखशांति के लिए प्रार्थना कर रही है. इस भक्तिभावना को सौम्या वर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज़ द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया है एवं नीला सेनगुप्ता ने अपने सटीक अभिनय के द्वारा भजन के भावों को जीवंत कर दिया है. तोमर सत्येन्द्र का विश्वास है कि छठ माता के भक्त इस भजन को सुनकर भावविभोर हो उठेंगे एवं छठ पर्व के लिए एक भक्तिपूर्ण वातावरण का निर्माण होगा.
No comments:
Post a Comment