Jamshedpur (Nagendra) नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन एनएमओ की एमजीएम इकाई की ओर से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में मंगलवार शाम एमजीएम अस्पताल परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में एमजीएम मेडिकल कालेज के डाक्टर, छात्र और छात्राएं शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता के लिए न्याय और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की। मार्च का नेतृत्व डा. मुकेश कुमार, डा. संतोष गुप्ता, डा. ऋषभ राणा, डा. गोपाल सिंह, डा. वैभावी सिंह ने किया। इसके अलावा विरेंद्र पांडे, अनूप कुमार, बादल हर्ष, आर्य रवि, रोशन कुमार, अनुपम उत्सव, राजेश महतो, हर्ष केसरी सहित अनेक डाक्टर और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि इस तरह की घटनाओं से मेडिकल समुदाय स्तब्ध है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कानून और त्वरित कार्रवाई जरूरी है। मार्च एमजीएम अस्पताल परिसर से शुरू होकर मुख्य द्वार तक निकाला गया, जहां सभी प्रतिभागियों ने मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment