Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला उपचुनाव में मुसाबनी प्रखण्ड में भाजपा के संभावित प्रत्याशी बाबुलाल सोरेन ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि झारखंण्ड सरकार की जो मैया सम्मान योजना है , वह फ्लॉप हो गया है। महिलाओ को 4 से 5 महिना से मईया समान योजना का राशि अभी तक नहीं मिला है , झारखंड सरकार के कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है। कहती कुछ है और करती कुछ और है। बाबूलाल सोरेन ने कहा कि पुलिस द्वारा राहगीरों का हेलमेन्ट चेकिंग के नाम पर पैसा बसूला जा रहा है। पुलिस वाला गुन्डा गदर्दी का रॉब दिखा रहा है।
हेमंत सोरेन ने कहा था, 5 लाख नौकरी देगा पर , यह झूठा साबित हुआ। घाटशिला की जनता इस बार उप चुनाव में बदलाव चाहती है। घाटशिला में बालू माफिया तथा पुलिस वाले कालि कमाई करने में लगे हुए हैं। यहां की महिलाएं एवं व्यापारी गण भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लुट मार, चोरी छिनतई, हत्याएं ,छेड़खानी आदि घटनाएं से जनता त्रस्त है। झारखंड सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है । बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला के समुचित विकास के लिए उप चुनाव में भाजपा का हाथ मजबूत करने की जनता से अपील की। जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment