Jamshedpur (Nagendra) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बारे में कहा कि घाटशिला में इस बार भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि इस एक सीट का परिणाम सरकार बनाने – बिगारने में भले ही कोई भूमिका अदा नहीं करेगी लेकिन भाजपा को जीतवाकर मतदाता हेमंत सरकार को सन्देश दें देंगे कि लूट- भ्रष्टाचार की सरकार उन्हें कतई पसंद नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने मुसाबनी में आयोजित बूथ कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को जीत का गुरुमंत्र दिया। एक सवाल के जवाब में। श्री मरांडी ने कहा कि पिछले वर्ष विधानसभा के आम चुनाव में पार्टी से जो कुछ गलती हुई थी उसे ठीक करते हुए इस बार पार्टी के सभी नेता – कार्यकर्त्ता पूरी मनोयोग से चुनाव कार्यक्रम में जुटे हुए हैं और भाजपा निश्चित तौर से घाटशिला सीट पर फतह हासिल करेगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत स्तरीय चुनाव का पैटर्न अलग – अलग होता है। फिलहाल तो घाटशिला में विधानसभा का उपचुनाव होना है और हमारी पार्टी पूरी मुस्तैदी से अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने में लगी हुई है और, घाटशिला सीट का परिणाम हेमंत सोरेन सरकार के लिए एक सन्देश साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में माइनर एवं मेजर मिनरल्स की लूट खुलेआम हो रही है। ज़ब मैं मुख्यमंत्री बना था तब राज्य में बालू फ्री कर दिया था। हेमंत सोरेन ज़ब मुख्यमंत्री बने तों मुंबई और दिल्ली के व्यवसाइयो को बुलाकर उनकी सरकार ने बालू घाट सौंप दिया। श्री मरांडी ने कहा कि अब तो बालू – पत्थर के अवैध व्यवसाय में सत्ता पक्ष के कई विधायक भी शामिल है। कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री मरांडी के साथ भाजपा नेता अभय सिंह , बाबू लाल सोरेन के अलावे कई अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment