Jamshedpur (Nagendra) सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर झामुमो नेता विजय ठाकुर ने मानगो गांधी घाट स्वर्ण रेखा नदी में सूर्य भगवान भास्कर का पूजा अर्चना व अर्द्ध देकर छठ मैया से शहर वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की। झामुमो नेता विजय ठाकुर की पत्नी अनीता देवी पिछले कई सालों से छठ पूजा कर रही है। वहीं इस मौके पर विजय ठाकुर ने कहा कि इस साल उनके आवास पर काफी धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया। छठ पूजा का खरना के प्रसाद ग्रहण करने और मंगलवार को छठ के प्रसाद खाने के लिए झामुमो कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे। सभी लोगों का एक साथ प्रसाद ग्रहण करना यही दर्शाता है कि समाज में प्रेम, भाईचारा और एकजुटता आज भी जीवित है। यही छठ मइया की सच्ची आराधना है। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति और सौहार्द से ओतप्रोत रहा, जहां सभी ने छठ मइया से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस पुनीत अवसर पर झामुमो नेता उज्ज्वल दास, सावित्री देवी, नीलम सिंह , आशा देवी , स्मिता देवी , अमीषा देवी , विवेक ठाकुर , अंकित ठाकुर , उमर खान , मकसूद अंसारी, अहमद अंसारी, दानिश राज, वाजिब अली, जगदीश पोद्दार, बी एन दास , उमेश महतो, राजेश गौड़, मोहन हो, अजय कुजूर, प्रकाश सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने छठी मैया का प्रसाद ग्रहण किया और मां का आशीर्वाद लिया।



























No comments:
Post a Comment