Jamshedpur (Nagendra) स्वदेशी मेले में आयोजित योग प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों से 9 वर्ष से 14 वर्ष के 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ झारखंड के प्रभारी अजय कुमार झा रहे। जज की भूमिका में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, एन आई एस के योग टीचर सुभाषिश बहादुरी एवं अंतर्राष्ट्रीय जज लीना दत्ता रहीं। वहीं सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के कॉरपोरेट हेड भूपेंद्र लोधी ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि स्वदेशी मेला भारतीय संस्कृति एवं भारतीय कला की पहचान है।
यहां की सांस्कृतिक संध्या में हो रहे आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं संगोष्ठियों के विषय को देख कर यह साफ पता चलता है की स्वदेशी जागरण मंच निरंतर भारतीयों में अपने देश में बने वस्तुओं के प्रति प्रेम भाव अपनात्व का भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ जैविक खाद जैविक खेती और परिवार संस्कार एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के पद पर अग्रसर है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज सिंह मनोज सिंह अशोक गोयल मुरलीधर केडिया घनश्याम दास मुकेश ठाकुर अमर सिंह संजीत प्रमाणिक मनोज गुप्ता सुमित सिंह शारदा सिन्हा राजपति देवी इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment