Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025 समारोह संपन्न Mahatma Gandhi Ratna Award 2025 ceremony concluded

  •  गांधी जयंती के अवसर पर कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में आयोजित

Mumbai (Kali Das) 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025'( पांचवां सीजन) समारोह अभिनेता दीपक पराशर, संगीतकार दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, गायिका रेखा राव, दीपक देसाई, विश्वजीत सोनी, मुस्तफा यूसुफअली गोम, रमेश गोयल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी और पवन तोडी (महात्मा गांधी के अवतार में) सहित बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अभिनेता दीपक पराशर ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के साथ साथ सिंगर एनके नरेश, विक्की नागर, फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय, भारती छबड़िया, अभिनेत्री रंगीता सिंह, अभिनेत्री सानिया वर्मा और मॉडल वैशाली भाऊरज़ार सहित कई हस्तियों को अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम मेंआरजे आरती सजवाण ने एंकरिंग की और सिंगर नरेश और सागर आचार्य ने अपने गीतों से वातावरण को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर डॉ. कृष्णा चौहान और अभिनेत्री शिरीन फरीद पर फ़िल्माया गया हिंदी म्युज़िक वीडियो "दिलों की बात" भी रिलीज किया गया। निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान इस गीत से अभिनेता भी बन गए हैं। विख्यात डांसर और अभिनेत्री शिरीन फरीद के साथ उन्होंने इस हिंदी एल्बम में बतौर हीरो काम किया है। कृष्णा म्यूजिक से ये गीत रिलीज किया गया। इसके संगीतकार राजेश घायल और गायिका करिश्मा शेख और गीतकार शाइस्ता देशमुख हैं। डीओपी पप्पू शेट्टी, कोरियोग्राफर एगनेस, एडिटर संदीप मिश्रा हैं। शिरीन फरीद ने इस गीत पर लाइव परफार्म भी किया।



इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान और सिंगर एनके नरेश के हिन्दी एल्बम "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" को भी रिलीज किया गया जो विनायक सोनी और अभिनेत्री रंगीता सिंह पर फ़िल्माया गया वीडियो सॉन्ग है। मशहूर सिंगर परफॉर्मर एनके नरेश के म्युज़िक वीडियो "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" का संगीत दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन ने दिया है जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है। इस गीत मे विनायक सोनी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रंगीता सिंह ने बेहतरीन काम किया है. वीडियो सांग में सिंगर एनके नरेश की झलकियां भी दिखाई दे रही हैं। 



इस गीत की डांस मास्टर एगनेस और कैमरामैन पप्पू शेट्टी और को-प्रोड्यूसर नीलम जितेन्द्र हैं। विदित हो कि बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक और अवॉर्ड किंग का खिताब पा चुके डॉ कृष्णा चौहान गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी हैं और  पिछले लगभग 28 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहायक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया है। डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक कामयाब फिल्म निर्देशक एवं चर्चित समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी के रूप में जाने जाते हैं। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.