Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai एस.एस. राजामौली से लेकर प्रशांत नील तक: वो सभी दूरदर्शी निर्देशक जिनके साथ एनटीआर ने किया काम From SS Rajamouli to Prashanth Neel: All the visionary directors NTR has worked with

 


Mumbai (Chirag) भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक, जनता के चहेते एनटीआर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें “मैन ऑफ द मासेस” कहा जाता है, क्योंकि उनकी अभिनय क्षमता, स्क्रीन प्रेज़ेंस और बेमिसाल डांसिंग स्किल्स दुनिया भर के फैंस से गहरा जुड़ाव बनाते हैं। सालों से एनटीआर ने न केवल एक सुपरस्टार के रूप में बल्कि एक ऐसे परफ़ॉर्मर के रूप में अपनी पहचान बनाई है जो हर बार खुद को नए सिरे से साबित करते हैं। उनके करियर की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित और दूरदर्शी निर्देशकों के साथ काम किया है — जिनमें से हर एक ने भारतीय सिनेमा में अपना अलग मुकाम बनाया है।एस.एस. राजामौली से लेकर कोराटाला शिवा तक, आइए जानते हैं उन सभी डायरेक्टर्स के बारे में जिनके साथ एनटीआर ने काम किया है।


एस.एस. राजामौली – RRR-एनटीआर ने भारत के सबसे बड़े फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली के साथ आरआरआर में काम किया — एक ऐसी फिल्म जिसने वैश्विक स्तर पर इतिहास रच दिया। इस फिल्म के प्रतिष्ठित गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर जीता। राजामौली के भव्य विज़न को एनटीआर ने पर्दे पर पूरी शिद्दत से उतारा, और अपने दमदार अभिनय से न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त सराहना पाई।


कोराटाला शिवा – Devara: Part 1-एनटीआर और प्रसिद्ध निर्देशक कोराटाला शिवा की जोड़ी देवरा: पार्ट 1 में देखने को मिली। दोनों की यह साझेदारी विज़ुअली और इमोशनली बेहद प्रभावशाली रही। शिवा के भव्य निर्देशन के साथ एनटीआर का शक्तिशाली प्रदर्शन फिल्म को एक गहन सिनेमाई अनुभव बनाता है। इस फिल्म ने एनटीआर की “मास परफ़ॉर्मर” की पहचान को और मजबूत किया।


अयान मुखर्जी – War 2-एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया यशराज फिल्म्स के Spy Universe की अगली फिल्म War 2 से, जिसका निर्देशन किया है अयान मुखर्जी ने। इस फिल्म में एनटीआर एक दमदार एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं, जहाँ उनकी तीव्रता और करिश्मा बड़े पर्दे पर नया जादू बिखेरेगा।


प्रशांत नील – NTRNeel-केजीएफ और सालार के निर्देशक प्रशांत नील के साथ एनटीआर की जोड़ी बन रही है फिल्म NTRNeel में, जो 25 जून 2026 को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म अगले साल की सबसे बड़ी सिनेमाई प्रस्तुतियों में से एक मानी जा रही है। प्रशांत नील के शक्तिशाली विज़न को एनटीआर अपनी करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस से ज़िंदा करने वाले हैं।


 त्रिविक्रम श्रीनिवास – Aravinda Sametha Veera Raghava और आगामी अनटाइटल्ड फिल्म-एनटीआर और प्रसिद्ध निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की जोड़ी अरविंदा समेथा वीरा राघव में देखने को मिली थी — एक ऐसी फिल्म जिसे अपनी भावनात्मक गहराई और मजबूत कहानी कहने के अंदाज़ के लिए सराहा गया। अब यह जोड़ी एक बार फिर एक भव्य पौराणिक ड्रामा में साथ आने वाली है, जो एनटीआर के शानदार करियर का एक और यादगार अध्याय बनने जा रही है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template