Mumbai (Kali Das) निशित चन्द्र माथुर माथुर द्वारा निर्मित और जिग्नेश महियावंशी द्वारा निर्देशित हॉरर थ्रिलर 'लॉस्ट सोल' की स्पेशल स्क्रीनिंग पिछले दिनों अंधेरी पश्चिम स्थित चार बंगला के स्टार प्रिव्यू थियेटर में संपन्न हुई। फिल्म की कहानी बेहद आकर्षक है, जिसमें हॉरर और सस्पेंस के तत्वों को कुशलतापूर्वक स्क्रीन पर पेश किया गया है। वहीं इस फिल्म से बतौर मुख्य नायिका सिम्मी दीक्षित बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उनके शानदार अभिनय ने वाकई दर्शकों का ध्यान खींचा है। पूरी फिल्म में सिम्मी दीक्षित कहानी का केंद्रबिंदु बनकर उभरी हैं जो बेहद प्रशंसनीय हैं साथ ही नवोदित अभिनेता आर्यन राजपूत ने भी अपने अभिनय कला कौशल से अपने कैरेक्टर को जीवंत किया है, वहीं फिल्म के अन्य पात्रों ने भी शानदार अभिनय किया है।
रीता दास द्वारा लिखित यह फिल्म इस शैली के सिनेदर्शकों के लिए एक बार देखने योग्य है। सतरंगी मीडिया पी.आर सर्विसेज और पेज1 नेटवर्क के द्वारा प्रचारित 'लॉस्ट सोल' एक बेहतरीन हॉरर थ्रिलर है जो सिनेदर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी। फिल्म की पूरी टीम ने बहुत अच्छा प्रयास करने की कोशिश की है। अब दर्शक इस फिल्म कितना प्यार देते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
No comments:
Post a Comment