Guwa (Sandeep Gupta) टाटा स्टील फाउंडेशन सबल एवं पीएमडीके के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय आकलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 10 नवम्बर को नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु पंचायत भवन एवं बड़ाजामदा पंचायत भवन में आयोजित होगा। वहीं 11 नवम्बर को महुदी पंचायत भवन एवं कादाजामदा पंचायत भवन में इसका आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि शिविर में पात्र वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
वितरण से पहले सभी लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक आकलन किया जाएगा, जो अनिवार्य होगा। संस्था ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, राशन कार्ड की फोटोकॉपी लेकर आएं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे अपने क्षेत्र के मुखिया द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र साथ लाएं।




























No comments:
Post a Comment