- - आईडीटीआर के यूवराज बने मिस्टर टेक्निका 2025
- - टग आॅफ वार में गल्र्स एवं ब्वायज की टीम रही विजेता एवं उपविजेता।
- - पाट पेंटिंग में अविनाश कौर रही द्वितीय स्थान पर।
- - ग्रुप डांस में आईडीटीआर की टीम ने सिलवर पदक जीता।
Upgrade Jharkhand News. अरका जैन विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय टेकिनका 5-0 में आईडीटीआर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में करीब 45 प्रकार के इभेंट्स का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के कई शैक्षणिक संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आईडीटीआर के करीब दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उमदा प्रदर्शन किया। टग आॅफ वार में आईडीटीआर की गल्र्स की टीम दिया चंपिया श्रुति, इयूसी साक्षी,अनुष्का तथा पूर्णिमा विजेता एवं आईडीटीआर की ही अदिती,मानसी, रिया कुमार,रिया रजक तथा बरखा रानी उपविजेता रही।
इसी प्रकार ब्वायज में भी आदित्य राज,अजीत,सूरज,विकास एवं राहूल विजेता एवं रंजन,करण,अभिषेक,बंटी एवं शिवम अपविजेता दोनों आईडीटीआर की टीम ही रही। आईडीटीआर के यूवराज बने मिस्टर टेक्निका 2025A पाॅट पेंटिंग में अविनाश कौर द्वितीय स्थान पर रही। आईडीटीआर के मेकाट्रोनिक्स के द्वितीय वर्ष के उमेश,भूमि,अनुष्का एवं राजकुमार ने एयर क्वालीटी मोनिटरिंग सिस्टम प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जिसकी काफी सराहना की गई।
ग्रुप डांस में आईडीटीआर की आकांक्षा पांडेय,सेफा रजक, सलोनी,रीतिका एवं ईसा महतो की टीम ने सिलवर पदक जीता। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से प्रसन्न ट्रेनिंग हेड राम बाबू वर्मा ने कहा कि इस प्राकर के प्रदर्शन से एक ओर जहां बच्चों का मनोबल बढ़ता है वहीं संस्था का भी नाम रौशन होता है। बच्चों का नेतृत्व सुमीत सिंह एवं पंकज कुमार ने किया।




























No comments:
Post a Comment