Guwa (Sandeep Gupta) 15 नवंबर को आयोजित होने वाले 150वें बिरसा मुंडा जयंती एवं 25वें झारखंड स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आदिवासी कल्याण केंद्र मेघाहातुबुरू परिसर में विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्र के महासचिव रोया राम चाम्पिया ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 13 नवंबर को एक आयोजन समिति का गठन किया जाएगा, जो कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तय करेगी। सभी संगठनों ने इस वर्ष भी बिरसा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस को पूरे हर्षोल्लास, परंपरा और सांस्कृतिक गौरव के साथ मनाने का संकल्प लिया।
बैठक में उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक नृत्य, जनजागरण अभियान और स्थानीय कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू, आदिवासी कल्याण केंद्र प्रॉस्पेक्टिंग, मुंडा समाज किरीबुरू-मेघाहातुबुरू एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमर सिंह सुंडी, धनुर्जय लागुरी, सरगिया अंगरिया, जगन्नाथ चातर, एस.आर. चातर, वीर सिंह मुंडा, बुधुआ कोनगड़ी, हीरालाल सुंडी, जोन पुरती, महेंद्र आल्डा, जुनेश केराई, मुकुल गोप, सोमा नाग, माधव चन्द्र कोड़ा, महेंद्र सिंह गिलुआ, सुनिल सिंकु, मिथलेश हेंब्रोम, गोपी लागुरी, दामु सोय, मनोज लागुरी, श्याम बिरुवा, अशाई चाम्पिया, बिलाची सुंडी, पलो सोय, उम्लेन हेस्सा और जयराम पिंगुआ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment