Guwa (Sandeep Gupta) गुवा पश्चिमी पंचायत में आगामी 28 नवंबर दिन शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर पंचायत भवन में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुवा पश्चिमी पंचायत की मुखिया पद्मिनी लागुरी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है।
मुखिया पद्मिनी लागुरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जहां लोग अपनी समस्याएँ रख सकेंगे और योजनाओं से संबंधित सेवाओं व जानकारी का लाभ ले सकेंगे।
No comments:
Post a Comment