Jamshedpur (Nagendra) पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पूर्व निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बुधवार को मानगो में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता पिछले एक साल से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, विधायक सरयू राय को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय बयानबाज़ी जादा करते है और मानगो फ्लाईओवर निर्माण के घोर विरोधी हैं। मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के लिए वर्तमान विधायक द्वारा लगातार प्रयास किए गए । कभी NGT को पत्र लिखकर रोकने की कोशिश की गई, कभी वन विभाग को पत्र भेजकर अड़चन पैदा की गई, तो कभी स्वर्णरेखा परियोजना और जुस्को से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) न देने का दबाव बनाने की कोशिश की गई। हद तो तब हुई जब स्वयं विधायक ने यह तक कह दिया कि मानगो में फ्लाईओवर निर्माण असंभव है। लेकिन पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के निरंतर प्रयासों से आज फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुँच चुका है।
जब विधायक निर्माण कार्य को रोकने में नाकाम रहे, तब उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को भेजकर काम रुकवाने की कोशिशें शुरू करा दीं। विधायक सरयू राय का उठना बैठना अपराधियो के साथ है, उनके साथ साथ तो वैसे लोगो का समूह है जो भीड़ इकट्ठा करके फ्लाईओवर का काम रुकवा रहे हैं और बहाना बनाते हैं कि व्यापारी को तकलीफ है। व्यापारी के तकलीफ को देखते हुए ही बन्ना गुप्ता ने मानगो में फ्लाईओवर निर्माण का काम करवाया था, लेकिन सरयू राय को मतलब यह है कि यदि फ्लाईओवर कम्पलीट हो जाएगा तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम शिलापट्ट में लिखा जाएगा, यदि जिले के उपयुक्त घोषणा कर दे कि वर्तमान विधायक सरयू राय का नाम लिखा जाएगा तो मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि उनका कोई भी कार्यकर्ता काम रुकवाने नहीं जाएगा बल्कि बेलचा, कुलाड़ी लेकर काम पूरा करवाने पहुंच जाएगा। पूर्व मंत्री के कार्यकाल में स्वीकृत सैंकड़ों योजनाएँ, जो आचार संहिता लगने के कारण रुकी थीं- उनका श्रेय आज भी यह विधायक स्वयं ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि भय,आतंक और अत्याचार का झूठा नारा लगाकर चुनाव जीतने वाले विधायक के कार्यकाल के सिर्फ एक साल में मारपीट, लूट, हत्या, और अन्य आपराधिक मामलों में भारी वृद्धि हुई है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रिंस खान जमशेदपुर में आकर रंगदारी मांग रहा है, हम तो कहते हैं कि उसके बैकग्राउंड को पता कीजिए, वो भी इनका ही समर्थक ही मिलेगा।
उनके सहयोगियों का तो अपराधियों के साथ पुराना इतिहास रहा है। जमीन दलाल खुले आम जमीन दलाली कर रहे हैं। हाल ही में मानगो में लीकेज वाले पानी टंकी का उद्घाटन कर जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास किया गया, जबकि आज भी हजारों घरों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। सोनारी दोमुहानी डंपिंग यार्ड पर NGT को चिट्ठी लिखकर मानगो के कचरे को वहाँ फेंके जाने पर रोक लगवाई, लेकिन आज तक मानगो में नया डंपिंग यार्ड बनाने की व्यवस्था नहीं करवाई। नतीजा-पूरा क्षेत्र गंदगी और बदबू से परेशान है। राय जी छल की राजनीति करते हैं । उन्होंने कहा कि सरयू राय ने खुद प्रेस के सामने कहा कि मै अगर बन्ना गुप्ता का बयान कट पेस्ट करके नहीं चलता तो शायद मैं चुनाव हार जाता, तो ऐसे लोगों से विकास का उम्मीद करना बेमानी होगा। मैं तो ये कहूंगा कि इन्हें फर्जी चाणक्य का खिताब छीन कर साइबर अपराधी की श्रेणी में लाना चाहिये क्योंकि जो कार्य वीडियो कट पेस्ट का किया है वह साफ झलकाता है ये साइबर अपराध की श्रेणी में आता है।
हाल ही में हुए घाटशिला उपचुनाव में विधायक की भूमिका सभी ने देखी, न प्रचार, न स्पष्ट समर्थन। जबकि अपने चुनाव में "कमल ही सिलेंडर, सिलेंडर ही कमल है जैसे नारे लगाने में पीछे नहीं रहते थे। प्रेस वार्ता में ओम प्रकाश सिंह के साथ पूर्व विधायक प्रतिनिधि नितेश मित्तल, कांग्रेस मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह, एमजीएम मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष राकेश दास, उलीडीह मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, आजादनगर मंडल अध्यक्ष फैयाज आलम, पप्पू सिंह उज्जैन आदि उपस्थित थे ।

No comments:
Post a Comment