Jamshedpur (Nagendra) गीता थिएटर द्वारा 30 नवंबर को युवाओं के लिए आयोजित एक दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप को टाटा स्टील का सहयोग मिला है। इसके बाद वर्कशॉप पूरी तरह से निःशुल्क कर दिया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि गीता थिएटर और टाटा स्टील की बैठक के बाद धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर हॉल वर्कशॉप हेतु उपलब्ध कराया गया है। टाटा स्टील ने आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर देने के लिए शुल्क हटाया जाए।
वर्कशॉप में मंच नाटक, नुक्कड़ नाटक, संवाद, अभिनय, मैनेजमेंट और शॉर्ट फिल्म निर्माण की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके लिए रांची, कोलकाता और स्थानीय फिल्म जगत के अनुभवी रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है। अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि वर्कशॉप 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में होगी। प्रतिभागियों को आधार कार्ड की कॉपी के साथ सुबह 9:30 बजे तक पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
सफल प्रतिभागियों को भविष्य में टाटा स्टील व अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित नाट्य-नृत्य महोत्सवों में मंच और जागरूकता शॉर्ट फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में टाटा स्टील के साथ झारखंड फिल्म बोर्ड के सदस्य राजू मित्रा, डॉ. ताज़दार आलम, इंद्रजीत सिंह, चंचल भाटिया, हिन्द आईटीआई, रॉबिन हुड आर्मी, लियो क्लब समेत कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।

No comments:
Post a Comment