Jamshedpur (Nagendra) शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित संस्था न्यू सरस्वती हाउस (इंडिया) प्रा. लि. ने अपने 75 वें गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “United for Excellence – प्रिंसिपल्स मीट एवं सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर जमशेदपुर के शीर्ष ICSE एवं CBSE विद्यालयों के प्राचार्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे । सम्मान समारोह में शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्राचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज का आयोजन हुआ , जिसका सभी ने आनंद पूर्वक स्वाद लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में न्यू सरस्वती हाउस (इंडिया) प्रा. लि. के एस. एच. उस्मानी (उपाध्यक्ष), डा. निशा सिंह (जी.एम., मार्केटिंग एवं सेल्स), संतोष कुमार (वरिष्ठ महाप्रबंधक) तथा सुरज कुमार लाल (क्षेत्रीय प्रबंधक) का विशेष योगदान रहा। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आयोजन शिक्षा समुदाय को एक साझा मंच प्रदान करता है , जहाँ अनुभव, विचार और प्रेरणा का आदान-प्रदान हुआ। यह कार्यक्रम 7 नवम्बर 2025 की संध्या De’Hamray, 9, न्यू कालीमाटी रोड, साकची, जमशेदपुर में सम्पन्न हुआ।

.jpeg)


























No comments:
Post a Comment