Jamshedpur (Nagendra) भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB), कोल्हान प्रमंडल, झारखंड को लक्ष्मी जसवाल द्वारा एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें दिनांक 1 नवम्बर 2025 को कोलकाता से गम्हरिया आई एक बारात के साथ हुए मारपीट एवं जान से मारने की धमकी की गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्राप्त आवेदन के आलोक में ACIB टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। घटना की सत्यता एवं निष्पक्ष जांच हेतु राजेश कुमार शर्मा (जिला अधिकारी, सरायकेला-खरसावां) तथा संतोष रेड्डी (जिला अधिकारी, ईस्ट सिंहभूम, झारखंड) द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
टीम ने पीड़िता के परिवारजनों, स्थानीय नागरिकों तथा पुलिस अधिकारियों से विस्तृत पूछताछ कर तथ्यों की जानकारी एकत्र की। जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 1 नवम्बर 2025 को सूरज जसवाल, निवासी कोलकाता, की बारात गम्हरिया पहुँची थी, जहाँ उसका विवाह कमलेश सिंह की पुत्री गुड़िया सिंह से संपन्न होना था। वरमाला कार्यक्रम के दौरान गुड़िया सिंह के तथाकथित प्रेमी राहुल चौधरी पिता नारायण चौधरी सतबहिनी गम्हारिया के निवासी हैं। दूल्हा के बहन के मोबाइल पर अश्लील एवं आपत्तिजनक फोटो भेजकर धमकी दी कि यदि विवाह संपन्न हुआ तो वर पक्ष को जान से मार दिया जाएगा तथा उक्त फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाएंगे। इस धमकी से भयभीत होकर विवाह की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। बाद में लड़की पक्ष के परिजन वर पक्ष को गम्हरिया थाना लेकर पहुंचे, जहाँ थाना परिसर में ही कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई। सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मी निष्क्रिय रहे तथा स्थिति को रोकने के बजाय मूकदर्शक बने रहे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डिविजनल हेड बाबूलाल नाग एवं डिविजनल लीगल इनचार्ज अजीत कुमार सिंह द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां तथा थाना प्रभारी, गम्हरिया से संपर्क कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़ित पक्ष को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही बंधक बनाए गए व्यक्तियों को सुरक्षित मुक्त कराया जाए।पुलिस प्रशासन ने आधे घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बंधकों को सुरक्षित रिहा किया एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB) यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय या हिंसा की स्थिति में तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच की जाएगी। संस्थान नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान एवं न्याय की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।



























No comments:
Post a Comment