- सोनारी में मना दादी जी का चुनरी महोत्सव
Jamshedpur (Nagendra) सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में चल रहे नारायणी सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्धारा नव निर्मित श्री श्री राणी सती दादी जी, लखदातार श्री श्याम प्रभु एवं सालासर श्री बालाजी महाराज मंदिर (नारायणी धाम) के 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को प्रातः 8 बजे से पूजन का शुभारंभ हुआ। तीसरे दिन मंडप पूजन, वेदी पूजन, हवन, देव जागरण, स्तुति पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास, शयनस्तुति की पूजा संस्था से जुड़े बीस सदस्यों ने सपत्नी पूजा करायी। प्रतिदिन बनारस से आये 8 विद्धान पंडितों द्धारा दीपक पुरोहित की देखरेख में पुजा करायी गयी। साथ ही संध्या 06.30 बजे से श्री श्री राणी सती दादी जी का भव्य चुनरी महोत्सव का आयोजन हुआ। चुनरी उत्सव में मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सैकड़ों भक्तों ने दादीजी के दरबार में खुशहाली और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। 601 महिलाओं ने चुनरी चढ़ाने के साथ ही भजनों पर नृत्य भी किया। इस अवसर पर आमंत्रित कलाकार आगरा से आयी संगीता अग्रवाल द्वारा राजस्थानी लोक गीत व भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ। लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आज पधारी है...., लाया थारी चुनरी दादी मां करियो थे स्वीकार...., जगदम्बा थे तो आकर ओढ़ो ए सेवक ल्याया माँ थारी चूनड़ी...., थारा भगत लाया माँ तारा री चुनडी..., लाल लाल चुनरी सितारों वाली जिसे ओढकर आई है माँ शेरोवाली...., कलियुग की अवतार दादी आई है.... आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति पर दादी भक्त झूम उठे।
चौथे दिन 4 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 8 बजे से पूजन तथा दोपहर 3 बजे भव्य शोभा यात्रा एवं नगर भ्रमण राममंदिर, बिष्टुपुर से निकलेगी, जो नारायणी धाम भूतनाथ मंदिर सोनारी पहुॅचेगी। तीसरे दिन सोमवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाल, बिमल गुप्ता, ललित सरायवाल, रामरतन कांवटिया, संदीप गोयल, रूपक पसारी, अनिल अग्रवाल, अमित गुप्ता (चंदुका), आशीष अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि का योगदान रहा।



























No comments:
Post a Comment