Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र आज गुड़ाबांदा के बलियापोश मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, पूर्व विधायक रामकुमार पहन, पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। इस दौरान अपने संबोधन में श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के आदिवासियों, किसानों, युवाओं और महिलाओं से छल किया है।
सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, जिससे लोग अब परिवर्तन के लिए तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की जमीन, बालू और खनिज संपदा लुटेरों और बिचौलियों के हवाले कर दी गई है, जब तक यह लूट नहीं रुकेगी, तब तक झारखंड का भला संभव नहीं है । कार्यक्रम में वक्ताओं ने 11 नवंबर को उपचुनाव के दिन एनडीए उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने की जनता से अपील किया।



























No comments:
Post a Comment