Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का अंतिम दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सुमित सोरेन के लिए रोड शो किया। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला शहरी क्षेत्र में सोमेश सोरेन के साथ रोड शो किया तो वहीं जादूगोड़ा मुसाबनी क्षेत्र में विधायक कल्पना सोरेन ने रोड शो कर झारखंड मुक्ति पहुंच के प्रत्याशी सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। इधर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग हमारे प्रत्याशी पर भरोसा जाता रहे हैं और विपक्ष के झांसे में नहीं आने वाले हैं।
हमारे प्रत्याशी रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करेंगे। इस दौरान रोड शो में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चौक चौराहे पर बने महापुरुषों के मूर्ति पर माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। रोड शो के साथ झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई । सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन दोनों रांची से हेलिकॉप्टर से घाटशिला पहुंचे । रोड शो समाप्त होने के बाद उन्होंने प्रत्याशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया।


No comments:
Post a Comment