Jamshedpur (Nagendra) राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर रविवार को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मानगो चौक में असंगठित मजदूर के बीच कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल, मनोज महतो एवं जोबा रानी बास्के द्वारा असंगठित मजदूरों के निबंधन एवं सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया गया।
साथ ही नशा पान , ह्यूमन ट्रैफिकिंग , चाईल्ड प्रोटेक्शन , पॉक्सो एक्ट , दुर्घटना बीमा , घरेलू हिंसा , मध्यस्थता , डायन प्रथा , बालश्रम , बाल विवाह आदि कानूनों के बारे में भी बताया गया और किसी भी समस्या के निःशुल्क समाधान पाने के लिए डालसा कार्यालय में संपर्क करने को कहा गया। इसके अलावा डालसा सचिव के निर्देश पर पूरे जिले में संचालित लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से भी विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया और लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया, ताकि पीड़ित व वंचित लोगों को सुलभ और सस्ता न्याय मिल सके।

No comments:
Post a Comment