Jamshedpur (Nagendra) इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर अस्मिता, सृजन और मेराकी (E-Club) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित फर्स्ट जॉइंट जनरल बॉडी मीटिंग एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रश्मि जी की ऑफिशियल विज़िट गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम का मंच संचालन IPP सारिका सिंह द्वारा किया गया।शुभारंभ मेराकी क्लब की एडिटर प्राची राजे के आकर्षक कथक नृत्य से हुआ, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जा और सौंदर्य से भर दिया।इसके पश्चात तीनों क्लबों की अध्यक्षा "रीपा दत्ता (अस्मिता), एकता मिश्रा (सृजन) और सोनू कुमारी (मेराकी)" ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।दीप प्रज्वलन के बाद इनर व्हील प्रार्थना पुष्पा सिंह, सविता सिंह और अनुराधा दुबे द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रश्मि जी ने तीनों क्लबों के सेवा प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया।
अस्मिता क्लब ने छात्रा को साइकिल और महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान किया सृजन क्लब ने व्हीलचेयर दान एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया, जबकि मेराकी क्लब ने छात्राओं को शैक्षणिक सहयोग और सर्वाइकल वैक्सीन स्पॉन्सरशिप प्रदान की।तीनों क्लबों की सचिवाएँ "सुनीता सेठ, रीना शर्मा और बीनू कुमारी" ने अपनी-अपनी सेक्रेटरी रिपोर्ट प्रस्तुत की।साथ ही, क्लबों की एडिटर्स अंजुला सिंह, प्राची राजे और सुमिता विश्वास द्वारा तैयार की गई ई-बुलेटिन का भी लोकार्पण किया गया। सृजन क्लब की उपाध्यक्ष मंजू सिंह ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का परिचय कराया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्रीमती रश्मि जी ने तीनों नए क्लबों की कार्यशैली, टीम भावना और समाजसेवा की सराहना की।
तीनों क्लबों की ओर से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहीं, जिनमें ACM अलकानंदा बक्शी, PDC अरुणा तनेजा, प्रेसिडेंट मीना मुखर्जी, CGR नविता प्रसाद, नेहा गुप्ता, ज्योति भगत सहित अन्य सदस्य एवं अतिथिगण मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने फेलोशिप डिनर का आनंद लिया।यह अवसर इनर व्हील की भावना "सेवा, सौहार्द और सहयोग" का सुंदर प्रतीक बन गया।




























No comments:
Post a Comment