Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur नेत्रदान व रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया Eye donation and blood donation camp was organized.

 Jamshedpur (Nagendra) भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चन्दूलाल भालोटिया सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट के संयोजन में 791वां नेत्र शिविर रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी स्व. चन्दूलाल जी भालोटिया एवं उनके पुत्र स्व. अशोक भालोटिया के स्मृति में आज नेत्र शिविर के दूसरे दिन ऑपरेशन सत्र के दौरान 48 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व स्व. अशोक भालोटिया की धर्मपत्नी श्रीमती रुपा भालोटिया, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का शुभारंभ किया। 



इस अवसर स्व. अशोक भालोटिया के पुत्र-पुत्रवधु श्री अभिषेक भालोटिया-श्रीमती पूजा भालोटिया, उनके भाई श्री रमेश भालोटिया, श्री अजय भालोटिया, भतीजा श्री अक्षत भालोटिया उपस्थित थें। ऑपरेशन सत्र के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. पूनम सिंह एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के पश्चात दवा व चश्मा प्रदान कर विदा करने के साथ ही आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान वरीय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, राकेश मिश्र, कार्यकर्ता आशीष कुमार, राधेश्याम कुमार, अशोक कुमार घोषाल, अशोक सिंह, श्याम कुमार प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थें।


 रक्तदान जागरुकता के तहत रेड क्रॉस सोसाईटी ने अंधिक से अधिक लोगों से रक्तदान की अपील किया 

रक्तदान की कड़ी में दो रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, शंकरदा, हूल चौक स्थित चांद भैरव हूल गावंता संस्था के संयोजन में रेड क्रॉस सोसाईटी एवं जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के सहयोग से 107 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, वहीं शहर के बीचोबीच सर्किट हाउस एरिया स्थित जुबिली पार्क रोड स्थित विहंगम योग परिसर में विहंगम योग टाटा सन्त समाज के जमशेदपुर एवं सरायकेला यूनिट के सहयोग से 50 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। यह आयोजन संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव ने अधिक से अधिक लोगों से वर्तमान समय पर जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल पाये, इसके लिए रक्तदान की अपील की है। उन्होने 8 नवम्बर को रेड क्रॉस के पेट्रन केदारमल जी पलसानिय. के स्मृति में रेड क्रॉस भवन साकची में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान की अपील की है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template