- ● रघुवर दास ने कहा- निकम्मी हेमंत सरकार से ऊब चुकी है जनता, सबक सिखाने को है तैयार
Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला उपचुनाव में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में भव्य रोड शो किया। रोड शो जादूगोड़ा स्थित सिदो-कान्हु चौक से नवरंग मार्केट बजार तक एवं माटीगोड़ा बजरंगबली मंदिर से अटल गेट पहुंचकर सम्पन्न हुई। वहीं, उन्होंने राज स्टेट मैदान, घाटशिला से रामकृष्ण मठ तक भी रोड शो निकाला। इस दौरान खुली जीप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन मौजूद रहे। वहीं, रोड शो में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, विधायक अमित यादव भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। रोड शो में आमजनों का भरपूर समर्थन और उत्साह देखने को मिला। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता के अलावे आम नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोग भाजपा के समर्थन में नारे लगा रहे थे। करीब दो घंटे तक चले रोड शो में लोगों की जबरदस्त भीड़ और उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के संग बाज़ार क्षेत्र के दुकानदारों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में समर्थन और आशीर्वाद की अपील की। इससे पहले, सिदो-कान्हू चौक पर भाजपा नेताओं ने हुल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो का शुभारंभ किया।
रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता इस निकम्मी, भ्रष्ट और वादाखिलाफी वाली हेमंत सरकार से तंग आ चुकी है। छह वर्षों में न विकास हुआ, न रोजगार मिला, न कानून-व्यवस्था मजबूत हई। राज्य को घोटालों, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के हवाले कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की जनता निकम्मी हेमंत सोरेन सरकार से ऊब चुकी है और इस उपचुनाव में उन्हें सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने घाटशिला में विकास और स्थायी परिवर्तन के लिए 11 नवंबर को ईवीएम क्रम संख्या 1 पर मतदान कर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
.jpeg)



























No comments:
Post a Comment