Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला उप चुनाव में गठबंधन उम्मीदवार सोमेश चन्द्र सोरेन के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए झारखंड सरकार के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने घाटशिला के मऊभण्डार में सामाजिक लोगों से मिलकर सोमेश चन्द्र सोरेन के लिए वोट मांगा, लोगों ने माननीय मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने घाटशिला चुनाव कार्यालय पहुंच कर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता, प्रखण्ड पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर आग्रह किया कि घर-घर जाकर गठबंधन के लिए वोट मांगें, साथ ही अगामी 17 नवंबर को राँची में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष को प्रवेश पत्र प्रदान कर न्योता दिया।
तत्पश्चात भुईयापाडा में आम जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने आम जनता से कहा कि झारखण्ड सरकार लोक जन कल्याण का कार्य लगातार कर रही है, मईया सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी, 200 यूनिट बिजली बिल माफी, सावित्री बाई फुले छात्रवृति जैसे अनेकों योजना मिल रही है, इन्हीं सब बातों को याद कर तीर धनुष छाप पर वोट देने का काम करें। मंत्री ने काशिदा ग्राम में ग्रामवासी के साथ आयोजित बैठक में प्रतिमा क्रियेटिव नर्सरी में उन्होंने माताओं बहनों से मिल कर अपने आग्रह को दोहराया और सोमेश सोरेन को तीर कमान पर वोट देने की अपील किया। इस मौके पर घाटशिला प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, प्रदेश सचिव काल्टू चक्रवर्ती, वरिष्ठ नेता तापस चटर्जी, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकिशोर यादव, शशि कुमार सिन्हा, संजय सिंह आजाद, अमित श्रीवास्तव, अमरजीत नाथ मिश्र, जितेन्द्र सिंह, रंजन बाजराय, विश्वनाथ कालिंदी सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।



























No comments:
Post a Comment