Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सोनारी नारायणी धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई A grand city procession was taken out on the fourth day of Pran Pratishtha Mahotsav at Sonari Narayani Dham.

 


Jamshedpur (Nagendra) सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में चल रहे नारायणी सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्धारा नव निर्मित श्री श्री राणी सती दादी जी, लखदातार श्री श्याम प्रभु एवं सालासर श्री बालाजी महाराज मंदिर (नारायणी धाम) के 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे से पूजन का शुभारंभ हुआ। रोजाना की तरह चौथे दिन भी मंडप पूजन, वेदी पूजन, हवन, देव जागरण स्तुति, घृताधिवास, द्रव्याधिवास, देव स्नपन, शिखर स्नपन, देव श्रृंगार, रथयात्रा नगर भ्रमण, शयनाधिवास, शयन आरती विश्राम की पूजा संस्था से जुड़े बीस सदस्यों ने सपत्नी पूजा करायी। प्रतिदिन की तरह बनारस से आये 8 विद्धान पंडितों द्धारा दीपक पुरोहित की देखरेख में पुजा करायी गयी। साथ ही शाम में 04.15 बजे बिष्टुपुर राम मंदिर से मेन रोड़ होते हुए नारायणी धाम, सोनारी भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा (नगर भ्रमण) निकाली गयी। शोभा यात्रा की पूजा बिष्टुपुर राम मंदिर में यजमान राजकुमार चंदुका ने की तथा पंडित विपिन पांडेय ने पुजा करायी।


शोभा यात्रा (नगर भ्रमण) में तीन विशाल ध्वजा श्री राणी सती दादी जी, लखदातार श्री श्याम प्रभु एवं सालासर श्री बालाजी महाराज मंदिर सहित 751 निशान लेकर भक्तगण चल रहे थे। शोभा यात्रा में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े 1100 से अधिक भक्त शामिल थे। दो सजे हुए रथ जिसमें आराध्य के विग्रह विराजमान थे। दादी मां, सालासर बालाजी और श्याम बाबा का दरबार तीन अलग-अलग वाहनों पर सजा था। तीनों दरबार में नृत्य नाटिका के साथ लाइव भजन हो रहा था। स्थानीय कलाकार पूजा झा, सुमित चौधरी और रोहित गुलाटी ने लाइव भजन प्रस्तुत किया। भजनों की शानदार प्रस्तुति पर भक्त झूमते रहे। बंगाल की महिला कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य भी किया गया। लाइव बैंड पार्टी भी थी। शोभा यात्रा (नगर भ्रमण) वाले मार्ग में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तीन स्थानों पर निःशुल्क शिविर भी लगाया गया था।



चौथे दिन मंगलवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाल, बिमल गुप्ता, ललित सरायवाल, बिमल गुप्ता, संदीप मित्तल, विजय मित्तल, राजेश गर्ग, रामरतन कांवटिया, संदीप गोयल, अमित गुप्ता (चंदुका), रूपक पसारी, अनिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि का योगदान रहा।



भव्य श्रृंगार का प्रथम दर्शन आजः- पाचवें दिन 5 नवम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्राण प्रतिष्ठा, छप्पन भोग, भव्य श्रृंगार का प्रथम दर्शन एवं हवन होगा। बुधवार की सुबह श्याम प्रभु का तिलक एवं प्रथम श्रृंगार श्री खाटू धाम श्याम मंदिर के पुजारी जित्तू जी महाराज के सानिध्य में होगा। साथ ही संध्या 6 बजे से हनुमान चालीसा, सालासर बालाजी जी का भजन और देव दीवाली उत्सव मनेगा। आमंत्रित कलाकार गुप्त काशी-सोनभद्र के संजीव शर्मा बुधवार की शाम भजनों की रसधारा बहायेंगें। कल आयेंगें विवेक शर्माः- इसी तरह छठवें दिन 6 नवम्बर गुरूवार को सुबह मंदिर में नित्य पूजन के बाद संध्या 6 बजे से श्याम बाबा के भजनों की अमृत वर्षा होगी। गुरूवार की शाम आमंत्रित कलाकार कोलकाता के विवेक शर्मा अपने भजनों से श्याम बाबा के भक्तों को झुमायेंगें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template