Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुसाबनी के फॉरेस्ट ब्लॉक में भाजपा की चुनावी बैठक आयोजित हुई, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए। सभा में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे क्षेत्र में बदलाव के माहौल का स्पष्ट संकेत मिला। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड की तथाकथित अबुआ सरकार ने युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, आदिवासियों और मूलवासियों को बार-बार ठगने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि “नगड़ी, सिरमटोली, भोगनाडीह से लेकर चाईबासा तक जब भी आदिवासी समाज ने अपने हक के लिए आवाज उठाई, सरकार ने उन्हें लाठी-डंडों से खामोश करने का प्रयास किया।” उन्होंने विश्वास जताया कि घाटशिला की जनता इस तानाशाही सरकार को उपचुनाव में करारा जवाब देगी। कार्यक्रम में देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, वीर सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू, तथा भाजपा परिवार के कई कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।



























No comments:
Post a Comment