Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur नारायणी धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए देवी-देवताओं के प्रथम दर्शन On the fifth day of Narayani Dham Pran Pratishtha Mahotsav, hundreds of devotees had their first darshan of the gods and goddesses.

 


Jamshedpur (Nagendra) सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में चल रहे नारायणी सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्धारा नव निर्मित झुंझुनूं की महारानी श्री श्री राणी सती दादी जी, लखदातार श्री श्याम प्रभु एवं सालासर श्री बालाजी महाराज मंदिर (नारायणी धाम) के 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन बुधवार को भव्य श्रृंगार के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देेवी- देवताओं (भगवान) का प्रथम दर्शन किया। बुधवार की सुबह श्याम प्रभु का तिलक एवं प्रथम श्रृंगार श्री खाटू धाम श्याम मंदिर के पुजारी जित्तू जी महाराज के सानिध्य में हुआ। इससे पहले रोजाना की तरह पांचवें दिन भी प्रातः 8 बजे से प्राण प्रतिष्ठा, छप्पन भोग की पूजा संस्था से जुड़े बीस सदस्यों ने सपत्नी पूजा करायी। हवन के बाद श्रद्धालुओं ने देेवी- देवताओं का प्रथम दर्शन किया। संस्था से जुड़े सभी सदस्यों सहित कई गणमान्य भक्तों द्धारा भी हवन किया गया। बनारस से आये 8 विद्धान पंडितों द्धारा दीपक पुरोहित के सानिध्य में पुजा एवं हवन करायी गयी। 


दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। शाम के समय मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण छा गया। संध्या 7 बजे से हनुमान चालीसा पाठ, सालासर बालाजी के भजन एवं देव दीपावली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुप्त काशी (सोनभद्र) से आमंत्रित कलाकार संजीव शर्मा ने अपनी मनमोहक भक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भजनों की रसधारा में झूमने पर मजबूर कर दिया। आमंत्रित कलाकार संजीव शर्मा ने श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया। 



उन्होंने भजनों के माध्यम से सालासर बालाजी (भगवान हनुमान), खाटू श्याम जी (बर्बरीक का अवतार) और राणी सती दादी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। सालासर वाले तुम्हें आज हम मनाएंगे...., अंजनी के लाला तू है सालासर वाला...., सालासर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का..., लागी है सांवरे से लग्न अब लगता नहीं कहीं ओर मन..., कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आनो है..., आओ आओ भोग लगाओ रसिया मेरे मन बसिया..., यशोमती मइया से बोले नंदलाला राधा क्यूं गोरी मैं क्यूं काला...., थारी महिमा रानी सती मां..., धन घड़ी धन भाग्य हमारा दादीजी म्हारे घर पधार्या..., झालर शंख नगाड़ा बाजे रे.... आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया। छठवें एवं अंतिम दिन 6 नवम्बर गुरूवार को सुबह मंदिर में नित्य पूजन के बाद संध्या 6 बजे से श्याम बाबा के भजनों की अमृत वर्षा होगी। गुरूवार की शाम आमंत्रित कलाकार कोलकाता के विवेक शर्मा अपने भजनों से श्याम बाबा के भक्तों को झुमायेंगें।



 इस कार्यक्रम में भक्तों के उमड़ने की संभावना है। पांचवें दिन बुधवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाला, बिमल गुप्ता, राजेश गर्ग, ललित सरायवाल, रामरतन कांवटिया, संदीप मित्तल, अमित गुप्ता (चंदुका), विजय मित्तल, संदीप गोयल, रूपक पसारी, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,  आदि का योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template