Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड की रहने वाली ज्योति अग्रवाल ने अपने पहले प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कठोर परीक्षा के दोनों समूहों को पास किया है। ज्योति अपनी सफलता का श्रेय लगातार कड़ी मेहनत, रोजाना 7-8 घंटे अपनी पढ़ाई के लिए समर्पित करने और अपने परिवार के सहयोग को देती हैं। उन्होंने अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए प्रसिद्ध सीए तैयारी संस्थानों से ऑनलाइन कोचिंग भी ली। सरस्वती शिशु मंदिर बागबेडा़ में कक्षा 10 और जमशेदपुर महिला कॉलेज में 12 वीं तक की शिक्षा पूरी करने वाली को-ऑपरेटिव कॉलेज की पूर्व छात्रा ज्योति ने अपने माता-पिता, व्यवसायी गणेश भालोटिया और गृहिणी संगीता भालोटिया के प्रति उनके अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह शुरुआत में नौकरी कर अनुभव हासिल करना चाहती हैं। उसके बाद के चरण में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने पर विचार करेंगी। ज्योति के पिता गणेश और माता संगीता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। ज्योति अग्रवाल के सीए बनने पर शहर की धार्मिक संस्था महासर माता परिवार जमशेदपुर की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गयी।



























No comments:
Post a Comment