Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai आध्यात्मिक फिल्म ‘फ़क़ीरियत’ 28 नवंबर को रिलीज होगी....!Spiritual film 'Fakiriyat' will be released on 28th November....!

 


Mumbai (Kali Das) भद्रबाहु डिवाइन क्रिएशंस एलएलपी के बैनर तले निर्मित और संतोष मांजरेकर द्वारा निर्देशित आध्यात्मिक फिल्म 'फ़क़ीरियत’ 28 नवंबर को रिलीज होगी। क्रियायोग के प्रणेता और दिव्य हिमालयी योगी श्री महावतार बाबाजी की आध्यात्मिक महिमा और उनकी शिष्या माँ रुद्रात्मिका के साधना-प्रवास पर आधारित इस फिल्म में गुरु-भक्ति, क्रियायोग, वैराग्य और त्याग के पथ को दर्शाया गया है। इस हिंदी फिल्म में सिनेदर्शकों को महावतार बाबाजी, श्री रामकृष्ण परमहंस, श्री स्वामी समर्थ, श्री शंकर महाराज, श्री कालभैरव, बाबा श्री भद्रबाहु, हेडाखान बाबा, मां काली के दर्शन होंगे और इसके साथ ही गुरुमाई माँ रुद्रात्मिका के द्वारा अपने गुरु की सेवा कार्य के लिए किए गए संघर्ष भी देखने को मिलेगा।



फिल्म की कहानी अनुजा जानवलेकर की लिखी किताबों 'चिरुट जलती है' और 'अध्यात्म एक विद्रोह, एक क्रांति' पर आधारित है। इस फिल्म की पटकथा अनिल पवार ने तैयार किया है और अनुजा जानवलेकर के साथ अनिल पवार ने संवाद भी लिखे हैं। ‘फ़क़ीरियत’ में उदय टिकेकर, संदेश जाधव, विनीत शर्मा, अक्षय वर्तक, नयन जाधव, संदेश जाधव, अनीशा सबनिस आदि कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा एक्टर संतोष जुवेकर गेस्ट रोल में नजर आएंगे। गीतकार समृद्धि पवार द्वारा लिखे गए गीतों को संगीतकार प्रवीण कुंवर ने गायक मनीष राजगिरे, मनोज मिश्रा, जसराज जोशी, नेहा राजपाल की आवाज़ों में संगीतबद्ध किया है।



संपादन नीलेश गवांड ने किया है और छायांकन अजीत रेड्डी ने किया है। मुंबई के प्रभादेवी स्थित रविंद्र नाट्य मंदिर परिसर में पिछले दिनों आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और अभिनेत्री/ निर्मात्री मेधा मांजरेकर की उपस्थित में इस फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक रिलीज किया जा चुका है। इस फ़िल्म के ज़रिए पूरी दुनिया को उत्तम स्वास्थ्य का मंत्र दिया जाएगा, इसके अलावा इस फिल्म में गुरु परंपरा की महिमा भी देखने को मिलेगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template