Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Ranchi पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने हासिल किया दूसरा स्थान Priyaranjan from Varanasi secured second place in the Pune-Goa Ultra Cycling Race 2025

 


Upgrade Jhrkhand News. पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस के 12वें संस्करण का समापन अद्भुत साहस, धैर्य और प्रतिस्पर्धा के साथ हुआ। यह प्रतिष्ठित रेस अक्रॉस अमेरिका (RAAM) क्वालीफायर इवेंट था, जिसमें देशभर से आए प्रतिभागियों ने पुणे के केशवबाग से गोवा के बोगमालो बीच तक की 643 किलोमीटर लंबी कठिन यात्रा पूरी की। लगभग 6,042 मीटर की ऊँचाई (Elevation Gain) वाली इस रेस ने अनुभवी साइक्लिस्टों की भी परीक्षा ली। इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में वाराणसी के प्रियरंजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी अद्भुत सहनशक्ति, एकाग्रता और दृढ़ निश्चय से सबका ध्यान आकर्षित किया। यह रेस 01 नवम्बर'2025 को प्रारंभ हुई थी और इसमें तीन श्रेणियाँ शामिल थीं जिसमें सोलो सेल्फ-सपोर्टेड, सोलो क्रू-सपोर्टेड तथा RAAM स्टाइल रिले।



प्रतिभागियों ने कठिन चढ़ाइयों, बारिश, घने कोहरे और बदलते मौसम की परिस्थितियों के बावजूद असाधारण धैर्य और खेल भावना का परिचय दिया। अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रियरंजन ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण लेकिन सबसे संतोषजनक अनुभव था। साइक्लिंग समुदाय से मिले सहयोग और ऊर्जा ने मुझे पूरे मार्ग में प्रेरित किया। गौरतलब है कि पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस हर वर्ष देश के अल्ट्रा साइक्लिस्टों को नई दिशा और प्रेरणा देती है। यह न केवल रेस अक्रॉस अमेरिका जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एक क्वालीफाइंग मंच है, बल्कि देश में सहनशीलता, समर्पण और खेल भावना के उत्सव का प्रतीक भी है।



इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृष्ण कुमार तिवारी, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, चंदन कुमार चाँद, अंजन कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार तिवारी, रितेश राय, उत्कर्ष वर्मा, चर्चित लेखक देव कुमार, प्रियतम कुमार पप्पू , युवा नेता रूपेश तिवारी, शौरभ तिवारी आदि ने विशेष बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.