- भगवान चित्रगुप्त जी करेंगे अध्यक्षता
Upgrade Jharkhand News. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कायस्थ कवियों का अनूठा समागम होगा, जिसकी अध्यक्षता भगवान श्री चित्रगुप्त जी करेंगें। 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस आयोजन में पूरे देश के सौ से ज्यादा कवि सम्मिलित होंगे जिनमें साठ कवि प्रतिभागी होंगे। कायस्थ कवियों का इस तरह का यह पहला आयोजन है,इसका उद्देश्य नवोदित कवियों को मंच प्रदान करना और मंच की बारीकियों से अवगत कराना है। इस आयोजन के लिए प्रदेश के बाहर के साठ कवियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है इनके अलावा कुछ स्थानीय कवि भी शामिल होंगे।
इस समागम का आयोजन बुंदेलखंड की प्रसिद्ध संस्था राम सेवक बुंदेली साहित्यिक परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एक अनूठी पहल यह होगी कि कार्यक्रम के अध्यक्ष के पद पर कायस्थों के आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी को आसीन किया जाएगा ताकि प्रतिभागियों में समभाव बना रहे। यह आयोजन दुष्यंत संग्रहालय, भोपाल में होगा। आयोजन समिति में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव, भोपाल अध्यक्ष ग़ज़लकार देवेश देव के अलावा ग़ज़लकार मनीष बादल, गीतकार मुकेश कबीर आदि शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment