Guwa (Sandeep Gupta) झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की ओर से मजदूरों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद यूनियन पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती देने पर जोर देते हुए मजदूरों से एकजुट रहने की अपील की। साथ ही संघ में नए सदस्यों को शामिल किया गया, जिससे संगठनात्मक ढांचा मजबूत हो सके। बैठक में गुवा सेल प्रबंधन के वर्षों से लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई और इन्हें लेकर एक ठोस रणनीति तैयार की गई। यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि बरसों से अटकी मांगों पर प्रबंधन से जल्द बातचीत की जाएगी।
यदि प्रबंधन सहमति नहीं जताता है तो चरणबद्ध रूप से आंदोलन तेज किया जाएगा और स्थिति बिगड़ने पर सेल का डिस्पैच पूरी तरह रोकते हुए चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी गुवा सेल प्रबंधन की होगी। रामा पांडे ने यह भी स्पष्ट कहा कि गुवा सेल प्रबंधन बाहरी लोगों की बहाली बंद करे और स्थानीय युवाओं—विशेषकर आईटीआई और डिप्लोमा धारकों—को प्राथमिकता दे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गुवा में ही योग्य स्थानीय उम्मीदवार उपलब्ध हैं, तो बाहरी लोगों की भर्ती क्यों की जा रही है। स्थानीय युवाओं को रोजगार सुनिश्चित नहीं किया गया तो संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे के अलावा महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, रोहित पांडे, किशोर सिंह, चंद्रिका खण्डाईत, संजय सांडिल सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment