Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Ranchi रांची रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई Tuckit स्मार्ट लॉकर सेवा, यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा Tuckit Smart Locker service launched at Ranchi Railway Station, a great convenience for passengers

 


Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए Tuckit स्मार्ट लॉकर सेवा की शुरुआत की गई है। इस नई सुविधा से अब यात्रियों को अपना सामान लेकर घूमने या उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्टेशन पर इंतज़ार करते समय, शहर घूमने के दौरान या सफर के बीच में यात्री बेझिझक अपना लगेज, बैग, हेलमेट और कीमती सामान सुरक्षित रूप से लॉकर में रख सकते हैं।


 

Tuckit के ये स्मार्ट लॉकर अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं, जिससे हर यात्री अपनी जरूरत के अनुसार सही लॉकर चुन सकता है। लॉकर का उपयोग करना भी बहुत आसान है और यात्री बिना किसी परेशानी के अपना सामान रखकर शहर में आराम से घूम सकते हैं। इस सुविधा से रांची स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

 


Tuckit स्मार्ट लॉकर कैसे इस्तेमाल करें? - अपने फोन में लोकेशन ऑन करें.

. Tuckit टर्मिनल के टचस्क्रीन के पास लगे QR कोड को स्कैन करें.

. स्क्रीन पर ‘Keep/Store’ विकल्प चुनें.

. मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP जनरेट करें.

. वन-टाइम यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी जानकारी भरें.

. अपने सामान के हिसाब से सही साइज का लॉकर चुनें.

. स्क्रीन पर दिख रहे उसी लॉकर नंबर को सेलेक्ट करें.

. चार अंकों का पासकोड बनाएं (यही कोड सामान निकालते समय काम आएगा).

. Confirm पर क्लिक करें और भुगतान विकल्प चुनें. जिसमे एक और विकल्प आएगा 'अभी भुगतान करें या सामान निकालते समय भुगतान करें' अपने हिसाब इन दोनों विकल्पोंन में से एक चुने उसके बाद पेमेंट करें.

. पेमेंट पेज खुले रहने दें, जब तक लॉकर का दरवाज़ा न खुल जाए.

. पेमेंट गेटवे को बंद न करें.

इस तरह यात्री आसानी से अपना सामान सुरक्षित रखकर निश्चिंत होकर यात्रा या घूमने का आनंद ले सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.