Guwa (Sandeep Gupta) बुधवार देर शाम गुवा के नानक नगर में हिंदी सिने जगत के महानतम पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 101वीं जयंती के अवसर पर केक काटकर समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रफी साहब के प्रशंसक व गायक कलाकार हरजीवन कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुवा के स्थानीय कलाकारों ने मंच से रफी साहब द्वारा गाए गए सदाबहार गीतों की झड़ी लगा दी। बाल कलाकार कुमार आशुतोष और स्वेता ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं हरजीवन कश्यप और संतोष बेहरा की जुगल जोड़ी ने यम्मा-यम्मा और हम प्रेमी प्रेम करना जाने जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। अन्य कलाकारों में कार्तिक दास, मोना और अरुण वर्मा ने भी अपने गीतों से माहौल को गुलजार कर दिया। हरजीवन कश्यप ने कहा कि रफी साहब के गीतों को निभा पाना आसान नहीं है। उनकी अमर आवाज हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी। उनके गीत सुनने मात्र से ही मानसिक शांति की अनुभूति होती है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण भी किया गया। पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से समाज में सकारात्मक वातावरण और उत्साह का संचार होता है। मौके पर राजेश दास, दीनबंधु तांती, सुनील लागुरी, सुनीता पूर्ति, अमरीका करुवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment