Upgrade Jharkhand News. शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन, राखा आसनतलिया में शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव थे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के झंडोत्तोलन से हुई, जिसे मसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव लक्ष्मण महतो ने किया। इसके पश्चात शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मीटिंग हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता लक्ष्मण महतो ने की।
सभा में रुपेश महतो ने अपने समूह के साथ टुसु प्रार्थना प्रस्तुत की, जबकि शंकर लाल महतो ने शहीद निर्मल महतो के जीवन और योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। खगेश्वर महतो द्वारा शहीद निर्मल महतो पर रचित गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव ओम प्रकाश महतो ने किया।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि 18 जनवरी 2026 को शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन में मूर्ति अनावरण की वर्षगांठ के अवसर पर टुसु मिलन समारोह, चौड़ल प्रतियोगिता, आरसा पिठा एवं उंधि/चिपु/डिम्बु पिठा प्रतियोगिता, टुसु गीत एवं झूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ‘कुड़मि संस्कृति एक झलक’ और ‘गुरु परछन आखड़ा’ पुस्तकों का विमोचन भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर संरक्षक गणेश्वर महतो, अध्यक्ष बलराज कुमार हिंदवार, उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, सहायक सचिव यशवंत कुमार महतो सहित संस्था के कई सदस्य, कुड़मि भवन में रहने वाले लोग, अन्य गणमान्य नागरिक, महिलाएं तथा मधुसूदन स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment