Guwa (Sandeep Gupta) गुरुवार को गुवा के जाटा हाटिंग में मकर संक्रांति पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी दीनबंधु भंज ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मकर संक्रांति को इस वर्ष भी पारंपरिक उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 13 जनवरी को मां टुसू की प्रतिमा स्थापना की जाएगी, जबकि 18 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
पर्व के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें गीत, संगीत, नृत्य तथा बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। बैठक में मुख्य रूप से दीनबंधु भंज, गोमा बेहरा, बुधराम पूर्ति, दुर्गा समद, मनोज नायक, राज तिर्की, ऋतिक बोदरा, सावित्री देवी, शिवानी गोप, सुलोचना नाथ, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, कस्तूरी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment